पटना, बिहार | मई 2025
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 में औरंगाबाद की प्रतिभाशाली फेंसिंग खिलाड़ी गुंजन ने स्वर्ण पदक जीतकर एक नया कीर्तिमान रच दिया है। यह प्रतियोगिता बिहार के विभिन्न शहरों में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के युवा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
गुंजन , जो साई एनसीओई (SAI NCOE) औरंगाबाद की उभरती हुई सितारा हैं, ने अपनी शानदार तकनीक, फुर्ती और मानसिक दृढ़ता के दम पर यह प्रतिष्ठित गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन ने न केवल उनके परिवार, कोच और संस्थान को गर्वित किया है, बल्कि महाराष्ट्र राज्य को भी गौरवान्वित किया है।
साई एनसीओई औरंगाबाद की टीम फेंसिंग के सभी सदस्यों और प्रशिक्षकों को इस सफलता में योगदान देने के लिए हार्दिक बधाई।